December 7, 2025

समाधान में मुख्यमंत्री ने सुनी 12 जिले के नागरिकों की समस्यायें

1 min read
Spread the love

सतना – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सायं 4 बजे से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 12 जिलों के आवेदको से उनकी समस्यायें सुनी और निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाहियों के विषय में संबंधित जिले के कलेक्टर एवं विभागों के प्रमुख सचिव से जानकारी ली। सतना कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर सुधीर बेक सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर, अनूपपुर, शाजापुर, शिवपुरी, सिवनी, उज्जैन, विदिशा, खरगोन, नरसिंहपुर, रीवा, हरदा तथा जबलपुर (मुरैना से) जिले के आवेदकों की समस्यायें रूबरू हितग्राहियों से बातचीत कर सुनी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीसी के माध्यम से अधिकारियो को प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियो को समय पर राहत राशि उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने एयर एम्बुलेंस एवं राहगीर योजना का आम लोगो के बीच व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने एवं आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेंस द्वारा मरीज को प्राथमिक रूप से शासकीय चिकित्सालयो अथवा सर्व चिकित्सयुक्त चिकित्सालयो में उपचार हेतु भर्ती कराने के निर्देश दिए। जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियो को शत-प्रतिशत लाभ देने के साथ ही योजनाओ में मिलने वाली सब्सीडी एवं ऋण अनुदान राशि का समय से हितग्राहियो को उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को मिलने वाली किस्तो समय पर भुगतान करने के साथ-साथ आवास के निर्माण की लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य प्रक्रिया में है। उन्हे गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दास्त नही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रबंध करने एवं रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, बलराम जयंती, जन्म अष्टमी दशहरा, नवरात्रि के त्यौहारो को परम्परा के अनुसार मनाने के निर्देश दिए।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *