पूजा अर्चन के बाद झूले में विराजमान हुए गोपाल जू देव – राजमहल
चित्रकूट – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन तीज के दिन राजमहल में राज परिवार के द्वारा गोपाल जू देव की भव्य पूजा अर्चन कर झूले में विराजमान किया गया। बताया जाता है कि आज के दिन गोपाल जू देव की पूजा अर्चना सिर्फ राज परिवार के द्वारा ही की जाती है और उसके बाद राज परिवार की रसोई में भगवान राज भोग पाते हैं उसके बाद भोग भंडारे का आयोजन किया जाता है एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
