सुरभि गौशाला द्वारा निराश्रित,घायल,बीमार गौ वंशों हेतु शुरु की गई एम्बुलेंस सेवा
1 min read
चित्रकूट – मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज द्वारा स्थापित सुरभि गौशाला द्वारा निराश्रित,गंभीर बीमार, विकलांग और दुर्घटनाओं में घायल गौ वंशों की सेवा हेतु एम्बुलेंस वाहन सेवा का सोमवार को साधू संतों,समाज सेवियों सहित आम जनमानस की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।गौर तलब है कि चित्रकूट में सन 2016 से शुरु की गई सुरभि गौशाला के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री श्याम दास जी महाराज मौनी महाराज की देखरेख में बिना किसी शासकीय सहायता के सामाजिक अनुदान और दान से प्राप्त धन का उपयोग कर निरंतर क्षेत्रांतर गत घायल,बीमार, विकलांग,दुर्घटना ग्रस्त गौ वंशों की सेवा की जा रही है।जहां एक तरफ सरकारी अनुदान प्राप्त गौशालाओं की हालत बेहद ही खराब और दयनीय है,तो वहीं दूसरी तरफ सुरभि गौशाला द्वारा पूरे सेवा भाव से गौ वंशों की सेवा का कार्य किया जा रहा है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश