ट्रेन में चोरी करने वाले चोरों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
सतना – रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी कर फरार होने वाले दो अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया l चोरों के पास से करीब 8 लाख के जेवर बरामद किए गए l उमरिया का रहने वाला दीपक तिवारी के ऊपर चोरी के कई मामले पंजीबद्ध हैं जो 1 साल से फरार था उसकी तलाश u p, महाराष्ट्र, हैदराबाद, विजयवाडा और विशाखापट्टनम की पुलिस कर रही थी पुलिस के मुताबिक जिस ट्रेन मे को चोरी करते थे उसी के साथ एक सिटी होंडा कर चलती थी, वारदात करने के बाद आरोपी उसी कार से सवार होकर आरोपी फरार हो जाते थे पुलिस को सूचना मिली कि दीपक तिवारी अपने साथी राजू कुशवाहा के साथ माझगवा क्षेत्र में कार सहित मौजूद है तत्काल जीआरपी और आर पी अफ की टीम ने मिलकर घेराबंदी कर दोनोंआरोपियों को गिरफ्तार कियाl पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार न्यालय में पेश कर जेल भेजाl

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश