अवैध शस्त्र के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
1 min read
चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,देहात के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चित्रकूट डी.आर.शर्मा द्वारा पतमनिया के सामने अवैध शस्त्र 135 बोर का कट्टा एवं कारतूस धारण किये आरोपी कृष्णा कुमार वर्मा पिता बिहारी लाल वर्मा निवासी हरिजन बस्ती हरदुआ थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. को घटना अन्जाम के पूर्व गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक शारदा प्रसाद सोनवंशी को बीट मे भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भैरम बाबा से गुप्त गोदावरी तरफ रोड़ मे पैदल एक व्यक्ति कट्टा लेकर राहगीरों के डराते धमकाते जा रहा है। सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु पुलिस स्टाफ एवं स्वतंत्र साक्षी के साथ पतमनिया रोड़ मे पहुंचा तो एक व्यक्ति पैदल गुप्त गोदावरी तरफ जा रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस स्टाफ एवं साक्षी की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना कृष्णा कुमार वर्मा पिता बिहारीलाल वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी हरदुआ थाना चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश का होना बताया जिसकी तलासी लेने पर पैंट मे एक 315 बोर का कट्टा खोसे था और एक जिंदा कारतूस भी था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । न्यायालय के आदेश से आरोपी को केन्द्रीय जेल मे भेज दिया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी डीआर. शर्मा , शारदा प्रसाद ,बी.व्ही. टाण्डिया , जगन सिंह , विपिन , आर संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश