मोटर साइकिल को ई – रिक्शा ने मारी ठोकर, मोटर साइकिल सवार घायल
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट अंतर्गत रजौला वार्ड नंबर 12 निवासी विकास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि मैं अपनी डेयरी दुकान स्फटिक शिला से मोटरसाईकल बुलेट क्र. MP 19 MP 8125 से अपने घर रजौला जा रहा था जैसे ही समय करीबन 01.30 बजे दिन रजौला तिराहा में पहुंचा तो रजौला तरफ से आ रहा ई रिक्शा क्र. UP 96 AT 0451 व चेचिस नम्बर ME9GLEHE4JB140846 का चालक रामशरण पिता राममिलन निवासी खोही बंदरकोल कर्वी का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक ई रिक्शा चलाते हुए आकर मेरे मोटरसाईकल बुलेट क्र. MP 19 MP 8125 मे टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मैं अपनी मोटरसाईकल बुलेट से गिर गया जिससे मेरे बाँये हाथ के पंजे, दाहिने पैर के घुटने में छिल गया फिर शेषनारायण शुक्ला और महेन्द्र तिवारी आकर मुझे उठाये हैं तब मैं अपना इलाज कराने चला गया था जो इलाज के बाद आज दिनांक 03 मई 2025 को मै रिपोर्ट कराया हूं और कार्यवाही की मांग की है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 281,125 (a) का कायम किया जाकर विवेचना जारी है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश