UP से मध्यप्रदेश आई फायर ब्रिगेड, मध्यप्रदेश के चित्रकूट मे दुकानों मे लगी थी आग
1 min read
चित्रकूट – रघुवीर होटल के बगल से गणेश केसरवानी के प्रसाद के गोदाम में लगी आग, लाखो का हुआ नुकसान,वही अवनीश यादव की हार्ड वेयर की दुकानदार भी आई आग की चपेट मे,8से 10लाख रुपय का हुआ नुकसान,गणेश केसरवानी ने 112पर फोन भी किया पर एक घंटे तक कोई भी फायर बिर्गेड नहीं आया वही नगर परिषद की दोनो फायर बिग्रेड है ख़राब,उन्हें सिर्फ दिखावे के लिए कड़ा किया गया है मध्यप्रदेश के चित्रकूट मे दुकानों मे लगी आग को बुझाने उत्तर प्रदेश से आई फायर ब्रिगेड,आखिरी क्यों नगर परिषद खराब फायर ब्रिगेड को खड़ा करके प्रदर्शनी लगाए हुए है?


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश