धर्मनगरी में बेची शराब तो खैर नही- चित्रकूट पुलिस
1 min read
चित्रकूट – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक नगरी में शराबबंदी के जारी आदेश के बाद अब धर्मनगरी में शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही होगी, आज चित्रकूट थाना प्रभारी डी. आर. शर्मा ने दल- बल के साथ हनुमान धारा, खटीकान मोहल्ला सहित तमाम क्षेत्रो में भ्रमण कर शराब विक्री पर रोक लगाने की बात कही साथ थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए बताया कि धर्मनगरी पर अगर शराब विक्री की सूचना मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की अगर क्षेत्र में शराब की विक्री होती है तो इन नम्बरो पर सूचित करें ताकि शराब विक्री पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।
डी. आर. शर्मा, थाना प्रभारी चित्रकूट
7974010800, बी. व्ही. टांडिया, उपनिरीक्षक 7587622460, 7974085485, श्यामलाल, प्रधान आरक्षक 9630345169,संतोष वर्मा 8349932869, विपिन गुर्जर 8964014043

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश