May 22, 2025

संत नामदेव महाराज के वंशज ज्ञानेश्वर नामदेव महाराज के आशीर्वाद से लोग हुए भाव विभोर

1 min read
Spread the love

विधायक भगवानदास सबनानी ने भवन के विकास हेतु पांच लाख रुपए राशि का अनुदान देने की घोषणा की

भोपाल – नामदेव समाज विकास परिषद मप्र द्वारा जवाहर चौक स्थित 12 दफ्तर के सामने संत नामदेव सामुदायिक भवन के परिसर पर नवनिर्मित मंदिर में दिनांक 30 मार्च रविवार को विट्ठल भगवान और संत नामदेव महाराज की प्रतिमा की स्थापना हवन पूजन कर (संत नामदेव महाराज के वंशज) संत ज्ञानेश्वर नामदेव महाराज ने की। इस मंदिर को स्व. महेंद्र सिंह नामदेव की स्मृति में मुकेश नामदेव (आशीर्वाद ग्रुप, इंदौर) ने बनवाया है। साथ ही संजय नामदेव ( छतरपुर ) ने अपने स्व. पिता बालेन्द्र नामदेव की याद में भवन के प्रथम तल पर तीन कमरे बनवाए है। जिसका उपयोग समाज बंधु निःशुल्क कर सकेंगे। दो दिवसीय सर्व नामदेव समाज सम्मेलन के समापन पर भोपाल के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र माननीय विधायक भगवानदास सबनानी ने भवन के उन्न हेतु पांच लाख रुपए राशि अनुदान की घोषणा की और उन्होंने हर सहयोग करना का आश्वासन दिया। इस मौके पर सामाजिक बंधुओं को विभिन्न लोगों के संयोजन से स्मृति चिन्ह, नामदेव जी का कैलेंडर, नामदेव चालीसा, नामदेव आरती, नामदेव जी की पुस्तक उपस्थित लोगों को वितरित की गई।

दर्जी का बेटा आईएएस बन सकता – पी. नरहरि, प्रमुख सचिव

वहीं इस मौके पर ज्ञानेश्वर महाराज ने समाज के युवाओं को जागृत करने पर जोर दिया। वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मप्र शासन के प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने पर जोर दिया और कहा कि मैं एक दर्जी का बेटा हूं, मैं आईएएस बन सकता हूं तो आप भी इस समाज को आगे ले जा सकते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ऑल इंडिया नामदेव समाज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री भास्कर जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, विश्व नामदेव समाज संगठन के अध्यक्ष डॉ. भानुमति गुरजनिया, भोपाल के ट्री-मेन विवेक नामदेव एवं विभिन्न प्रदेशों से आए नामदेव समाज के प्रमुख वक्ताओं ने समाज के विकास पर अपने विचार व्यक्त किए, करीब 12 प्रदेशों के सामाजिक बंधु एवं पदाधिकारियों ने सम्मेलन में सक्रिय रूप से गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर नामदेव समाज की महिलाएं सक्रिय एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस मौके पर नामदेव समाज विकास मप्र के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव, संरक्षक अवधनारायण नामदेव, प्रांतीय संयोजक गिरीश वर्मा, महामंत्री तरूण चूड़ामणी, कोषाध्यक्ष ओ.पी. नामदेव, उपाध्यक्ष मुकेश नामदेव, उपाध्यक्ष संजय नामदेव, भवन प्रभारी ऊषा नामदेव, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रकांता नामदेव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि नामदेव, भोपाल जिला अध्यक्ष कमल किशोर नामदेव, भवन प्रभारी विवेक नामदेव, युवा प्रकोष्ठ भोपाल जिला अध्यक्ष आशीष नामदेव अनेक समाज बंधु परिवार सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर गिरीश वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *