May 28, 2025

दस्यु समस्या रोकने के लिए पुलिस द्वारा फिर शुरू की जंगलों में काम्बिंग गश्त

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – चित्रकूट के दस्यु प्रभावित थाना क्षेत्रों और उनसे सटे जंगलों में पुलिस द्वारा एक बार फिर से अपनी गश्त तेज कर दी गई है। ताकि दस्यु समस्या दोबारा सिर न उठा सके। इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के बीच अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय करना शुरू कर दिया गया है। चित्रकूट अनुभाग में बरौंधा, मझगवां, धारकुण्डी, चित्रकूट और जैतवारा थाना क्षेत्र लंबे समय से दस्यु प्रभावित रहे हैं, जिसके चलते पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतता रहा है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधियों को पनपने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। गश्त के दौरान पुलिस टीमें ग्रामीणों से भी संपर्क साध रही हैं, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की समय रहते जानकारी मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि मुखबिर तंत्र को मजबूत करने से क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही इस अभियान से स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *