झोपडी में लगी आग भैसे जल कर हुई खाक
1 min read
जौनपुर – थाना सिकरारा के अंतर्गत ग्राम सभा पोखरियापुर में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम पोखरियापुर निवासी सुदामा यादव की चार भैंस जल कर खाक हो गई बताया जाता है कि अचानक से बनी झोपडी में आग लग गई जिसमें चार भैंस बंधी हुई थी आग का धुआं देखकर लोगों में अपरा तफरी मच गई, लोगों ने दौड़ कर आग बुझाने के लिए हैंड पाइप समरसेबल का प्रयोग करके आग बुझाया और चारों भैंसों को बाहर निकले जिसमें एक भैंस की मौत हो गई और दो भैंस गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन आग लगने कारण अभी तक नहीं पता चल पाया वहीं मौके पर पहुंचे जिला चिकित्सालय से जानवरों के डॉक्टर।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश