पर्यटन स्थल गुप्तगोदावरी में चोरों ने आठ ताले तोड़ कर लाखों का चढ़ावा किया पार
1 min read
चित्रकूट – प्रमुख पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, कुंभ के दौरान आया लाखों का चढ़ावा दान पात्र में था जिसको चोरों ने पार कर दिया। बताया जाता है कि चोरों ने गार्ड को कमरे में बंद कर दिया फिर प्रथम गुफा में गए और एक के बाद एक 8 ताले चटका कर दान पात्र का पूरा चढ़ावा ले उड़े। गुप्त गोदावरी प्रभारी अनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि चोरी के बारे में हमें चौकीदार के माध्यम से प्राप्त हुई जैसे ही सूचना मिली तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति देखने के बाद हुई चोरी की एफ आई आर चित्रकूट थाने में दर्ज कराई गई है। साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि चोरो ने दो दान पेटियों को निशाना बनाया है।

पिछली 17 तारीख को जब इन दान पेटियों को खोला गया था तब दान पेटियों से लगभग साढ़े 3 लाख रुपये निकले थे। नगर परिषद चित्रकूट द्वारा संचालित की जाती हैं गुप्त गोदावरी गुफाओं की व्यवस्थाएं एवं गुफाओं के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की तार काटकर चोरों ने कैमरों को बंद किया ऐसी ही चोरी की घटना अब से लगभग 7 वर्ष पहले भी गुफाओं में हुई थी चोरी।तब भी दान पेटियों से लाखों रुपए ले उड़े थे चोर।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश