चित्रकूट में युवक की पीटने से हुई मौत
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत जानकी कुंड के पास बीते दिनों पहले विमल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्षीय को कुछ युवकों ने पीट – पीट कर अधमरा कर दिया। जानकारी के मुताबिक युवक रजौला निवासी हैं जो वर्तमान में सतना बस स्टैंड में एक झोपडी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, विमल की मां सावित्री विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा बेटा विमल जानकी कुंड के पास ऑटो चला रहा था तभी कुछ लड़के आए और मेरे बेटे को मारने लगे जिससे मेरा बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। मेरे बेटे को मांरने वाले लड़के विकाश कोरी आरोग्यधाम, ओंकार नाई चितरा, आशीष पाठक प्रमोदवन और समर निवासी रीवा जो वर्तमान में विकाश कोरी के यह रहता है। साथ ही यह भी बताया है कि मेरे द्वारा जब इस घटन की रिपोर्ट चित्रकूट थाने में कराने गए थे तो दो दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज की गई । मैं अपने बेटे का इलाज सोनेपुर जिला अस्पताल में इलाज करा रही थी तभी इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।अब मृतक की मां न्याय की गुहार लगा रही है। अब क्या पुलिस बैखौफ घूम रहे अपराधियों को पकड़ कर पीड़ित के न्याय दिला पाएगी या फिर अपराधी आजाद घूमेंगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश