March 20, 2025

त्यौहारों के समय कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें – कमिश्नर

1 min read
Spread the love

सतना – त्यौहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में शनिवार को आयोजित की गई। कमिश्नर बीएस जामोद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी आने वाले त्यौहारों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के संबंध में समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि होली, ईद, नवरात्रि, रामनवमी जैसे त्यौहार आने वाले हैं। त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। जिले के सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालें। असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार सद्भाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जायें।
आयुक्त रीवा संभाग बीएस जामोद ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से उनके क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सद्भावना के वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति सुदृढ रखने की गई कार्यवाहियों की अनुविभागवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होली खेलने के दिन नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के लिए दोपहर के समय भी अतिरिक्त सप्लाई की व्यवस्था करें। इसके अलावा इन दिवसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनाई रखी जाये। होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित कर होली तथा अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए सभी को समझाइश दें। होली के दिन पुलिस और राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें।
कमिश्नर ने कहा कि होलिका दहन के लिए परंपरागत रूप से चिन्हित स्थलों पर ही अनुमति दें। बिजली के तार अथवा संचार माध्यमों की केबिल के नीचे होलिका दहन न करने दें। होली के दिन शराब की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसका कठोरता से पालन सुनिश्चित करें। त्यौहारों में नशा करके उत्पात करने, तेज गति से वाहन चलाने तथा अन्य असामाजिक गतिविधियाँ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होलिका दहन तथा होली के दिन जिले के सभी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा के लिए डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी तैनात रखें। अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। महत्वपूर्ण सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि कुंभ के दौरान दो महीने अधिकारियों ने कठिन परिश्रम करके तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक प्रबंध किए। मुख्यमंत्री जी ने रीवा जिले के अधिकारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। कुंभ की ही तरह आगामी त्यौहारों के दौरान भी तत्परता से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए माइक्रो लेवल तक प्लानिंग करें। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करके उन पर लगातार कार्यवाही करें। होली के एक दिन पहले से ही वाहनों तथा नशा करने वालों की जाँच शुरू करके उन पर कार्यवाही करें। होली में कई स्थानों पर डीजे और अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र ऊंची आवाज में बजाए जाते हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षाओं को ध्यान में रखकर इन पर कड़ी कार्यवाही करें। सभी थानों में वाहन के साथ रैपिड एक्शन टीम तैनात रहे। होली में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर होली खेलते हैं। इन स्थानों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उपायों तथा अन्य प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल और विक्रम कुशवाह, एसडीएम राहुल सिलाडिया, जितेन्द्र वर्मा, एलआर जांगडे, आरएन खरे, सुधीर बेक, अधीक्षण यंत्री विद्युत पीके मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह, सभी थानों के थाना प्रभारी और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *