11 हजार हाईटेंशन तार में झूला युवक
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत गुप्त गोदावरी पुराने मंदिर के पास युवक हाई टेंशन 11 हजार के पल में चढ़कर तार में झूल गया जिससे उसकी करंट लगने से वह बुरी तरह से जल गया और नीचे जा गिरा।युवक अपना नाम मलखान सिंह उम्र 30 पिता कल्लू सिंह निवासी इंदौरिया पोस्ट खुदाई दमोह का रहने वाला बता रहा है।
मौके में मेला व्यवस्था में लगी पुलिस ने इलाज के लिए जानकी कुंड अस्पताल भेजा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश