मां मंदाकिनी गंगा में संत करेंगे अमृत शाही स्नान
1 min read
चित्रकूट- महाशिवरात्रि के पावन महापर्व एवं अमृत महाकुंभ के पुण्यतम सुयोग पर चित्रकूटधाम के संत महात्मा आज मां मंदाकिनी गंगा, रामघाट में शाही स्नान करेंगे।
विरक्त संत मण्डल के आह्वान एवं मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित प्रभु श्रीराम की तपोभूमि एवं पुण्य सलिला मां मंदाकिनी में नागा साधू-संतों के शाही स्नान की यहां नयी परंपरा का शुभारंभ माना जा रहा है। जिसमें तीर्थक्षेत्र के समस्त संत, महंत, साधू महात्मा सम्मिलित होंगे।
विरक्त संत मण्डल के सचिव डाo मदनगोपाल दास ने बताया कि 26 फरवरी को प्रातः 7 बजे से चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से अमृत शाही स्नान हेतु संत समाज की भव्य यात्रा का शुभारंभ होगा। शाही यात्रा जानकी कुण्ड, पुरानी लंका तिराहा, रामघाट टैक्सी स्टैंड उतारा रोड होते हुए आरती स्थल रामघाट उoप्रo पहुंचेगी। जहां संत सामूहिक स्नान कर महाराजाधिराज मद्गयेन्द्रनाथ भगवान का जलाभिषेक करेंगे।
बताया गया कि शाही स्नानोपरांत नगर परिषद पार्क, समीप बस स्टैंड चित्रकूट मoप्रo) में विशाल संत सभा होगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश