शराब दुकान मे हुई जमकर मारपीट, शराब की क़ीमत को लेकर हुआ विवाद
1 min read
सतना – सिविल लाइन थाना अंतर्गत सिविल लाइन चौराहे मे स्थित शराब की दुकान में दुकान के कर्मचारी और शराब लेने वाले के बीच जमकर हुई मारपीट, लोगो ने बताया की शराब की क़ीमत ज्यादा होने को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार क़ीमत से ज्यादा मे बेच रहा था शराब,वही शराब लेने वाले ग्राहक ने ज़ब ज्यादा पैसे की बात कही तो विवाद शुरू हो गया और बात मारपीट तक आ गईl फिलहाल पुलिस का कोई अता पता नहीं था जबकि ये सिविल लाइन चौराहा कहलाता है जहा पुलिस वाले दिनभर निकलते है पर?
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश