February 21, 2025

CUET के माध्यम से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – अकादमिक गुणवत्ता के लिए बंगलौर से ए डबल प्लस का सर्वोच्च ग्रेड प्राप्त करने वाले महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 हेतु स्नातकोत्तर स्तर के संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से 24 चिन्हित पाठ्यक्रमों में शिक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनिवार्य राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का प्रतिभागी संस्थान बन गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो एच. यस. सिंह और सचिव डॉ साधना चौरसिया ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से 13 से 31 मार्च 2025 के मध्य देश के विभिन्न शहरो में आयोजित की जाएगी। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों के मध्य आयोजित की जाने वाली काउन्सलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर उनके अभिलेखों का ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन किया जायेगा, जिसके उपरांत छात्र को सम्बंधित पाठ्यक्रम का निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। प्रवेश प्रकिया की काउंसिलिंग हेतु पृथक से सूचना ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट ( www :gramodayachitrakoot.ac.in, Online Portal link: www.mgcgv.mponline.gov.in), समाचार पत्र एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित की जाएगी। विस्तृत विवरण के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र सुविधा केंद्र के दूरभाष/मोबाइल क्रमांक 07670265394, 9695574093 के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *