दीपावली मेंले पर अस्थाई बस स्टैंड में नहीं पीने का पानी, स्वचालित शौचालय
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में होने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेले को लेकर तैयारी की गई है l भारी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच चुके हैं आने वाले वाहनों के लिए अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण किया गया है लेकिन स्टैंड पर एक भी स्वचालित शौचालय और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्थाएं की गई हैं, पुलिसकर्मीयों को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा हैं नगर परिषद व्यवस्थाओं के नाम पर ढिंढोरा पीटते हुए दिखाई दे रहीं है जबकि दीपावली मेला व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला अधिकारी के द्वारा बैठक भी बुलाई गई थी उसे बैठक में बिजली, पानी, शौचालय एवं अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए कहा गया था लेकिन नगर परिषद इस पर विफल दिखाई दे रही है, हमारे द्वारा अस्थाई बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर पड़ताल की गई जहां नगर परिषद के द्वारा की गई व्यवस्थाओं में कमी दिखाई दी जबकि मेला लगातार बढ़ रहा है। सायद नगर परिषद दीपावली के उपरान्त पानी एवं अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त करेगी, अव्यवस्थाओं को देखते हुए नगर परिषद को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश