महिलाओ ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग, पहुंची थाने
1 min read
सतना – बजरहा टोला निवासी महिलाओं ने आज नासा कारोबार के खिलाफ जंग छेड़ दी,, जिसमें बजरहा टोला की महिलाओं ने न सिर्फ नशे के एक कारोबारी को पकड़ कर थाने ले आई,, बल्कि पुलिस के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए थाने का घेराव कर दिया,, इस बीच जमकर नारे बाली हुई,, और आंदोलित महिलाओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला सतना के सिटी कोतवाली थाना इलाके का है,, आरोप है कि यहां बीते कई सालों से गांजा, कोरेक्स जैसी कई नशीले पदार्थों का खुलेआम व्यापार होता है,, जिसके कारण शहर के तमाम असमाजिक तत्वों का जमावड़ा इस इलाके में रहता है,, यही वजह है कि आए दिन यहां मार पीट और महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं आम बात है,, खुलेआम हो रहे नशे के कारोबार की वजह से स्थानी महिलाएं और लड़कियां अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरती हैं,, इस बात की शिकायत मोहल्ले वालों ने कई बार पुलिस से की,, आरोप है कि पुलिस इन नशे के कारोबारी को सह देती है यही वजह है कि कई बार शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई,, लिहाजा आज यहां रहने वाली कुछ महिलाओं ने नशे का विरोध किया,, जिस पर सामाजिक तत्वों और महिलाओं के बीच मारपीट हो गई,, इस घटना से नाराज होकर पूरा मोहल्ला एकजुट हो गया और मारपीट करने वाले एक नशा कारोबारी को धर दबोचा हालाकि कई असमाजिक लोग भाग खड़े हुए,, गिरफ्त में आए नसा कारोबारी को महिलाएं कोतवाली लेकर पहुंच गईं,, सैकड़ा की संख्या में पहुंची महिला और पुरुष मिलकर थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की है,, महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस की सर परस्ती में यह नशे का कारोबार चल रहा है,, जैसे तैसे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइए दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ,, पुलिस ने संबंधित मामले पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश