राजघराना बहुमंजिला इमारत में लगी आग
1 min read
सतना – रीवा रोड स्थित राज घराना नामक 4 मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गई,, घटना देर रात की है,, शोरूम से घरों के साजो सज्जा के सामान का व्यापार किया जाता था,, आग शोरूम के 4 थे माले में लगी,, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी लोगों ने शोरूम के चौथे माले से धुआं निकलते देखा इस बात की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई,, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और शोरूम का ऊपरी फ्लोर आग की चपेट में आ गया,, बताया जा रहा है कि लाखों का नुकसान होने का अनुमान है हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पा लिया लेकिन घटना में बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश