डीएमएफ की बैठक में प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा
1 min read
सतना – मैहर जिले के जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की पहली बैठक कलेक्टर और अध्यक्ष न्यास मण्डल रानी बाटड की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में संपन्न हुई। इस मौके पर सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया, आरईएस अश्वनी जायसवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में वर्ष 2024-25 के लिये प्रस्तावित कार्यों पर एजेंसीवार चर्चा की गई। प्रस्तावित कार्यों में ग्राम परसवाही की शासकीय कन्या पाठशाला में 7 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम धतूरा रोपडी में 21.74 लाख रूपये की लागत से तार फेन्सिंग तथा 2.83 लाख रूपये की लागत से चौकीदार कक्ष का निर्माण, बिछि कछारिया नाले पर 11.64 लाख रूपये की लागत से रपटा निर्माण और 39.92 लाख रूपये लागत की दुग्ध उत्पादन परियोजना शामिल है। इसके अलावा शासकीय उ0मा0वि0 बेरमा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण और माध्यमिक शाला बुढागर में 2 कक्षों की मरम्मत का प्रस्ताव कार्य योजना में शामिल किया गया है।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैहर नवीन जिला है। जिसमें कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिला खनिज प्रतिष्ठान में उपलब्ध राशि से इन सुविधाओं को विकसित करने का कार्य किया जा सकता है। खदानों के आस-पास के गावों में रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण की सुविधाएं होनी चाहिए। ताकि इस कार्य में स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। खासकर दिव्यांग और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। ग्रामीण स्तर पर सिंचाई की सुविधा के लिए नदी, तालाबों, नहर के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। किसानों को पर्याप्त बिजली खेती के लिए मिल सके। निराश्रित पशुओं के लिए स्थानीय स्तर पर बाड़ा बनाने की योजना भी संचालित है।
सांसद ने कहा कि मैहर जिले में दुग्ध उत्पादन का क्षेत्र भी है। यहां से दुग्ध कंपनियां उत्पादित दूध को जिले से बाहर ले जाती है। मैहर जिले में ही दुग्ध पैकिंग प्लांट लगाने की संभावनायें तलाशी जा सकती है। जिन जगहों में हाट बाजार लगता है। वहां सहायता समूह की महिलाओं को दुकान लगाने के अवसर दिए जाने चाहिए। ताकि वह अपनी जीविका चला सके। इसके साथ ही मैहर स्टोन के लिए जाना जाता है मैहर में स्टोन पार्क बनाने की अवश्यकता है।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश