October 12, 2024

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का आयोजन
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष ,पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास एवं डॉ. वेद प्रकाश टंडन अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय रामलीला द्वारा तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन तुलसी पीठ परिसर श्री रामचरितमानस मंदिर में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज जी के सानिध्य मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा ठाकुर महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार समन्वयक डॉ. वंदना टंडन, संयोजक आचार्य रामचंद्र दास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गुरुकुल में अध्यनरत छोटे-छोटे नन्हे कलाकारों के द्वारा गणेश वंदना उपस्थित जन समुदाय श्रद्धालुओं भक्तजनों का मन मोह लिया। श्री राम चरित्र मानस मंदिर श्री तुलसी पीठ आमोद वन, चित्रकूट,जिला सतना मध्य प्रदेश में प्रथम दिवस की लीला के शुभारंभ अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज श्री श्रद्धालुओं व भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए डॉ राकेश मिश्र एवं डॉ वेद प्रकाश टंडन के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव सराहना की उन्होंने आगे कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन किया है।
सुमित्रा ठाकुर महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ राकेश मिश्र एवं डॉ वेद प्रकाश टंडन के द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संस्कृत को बचाने के लिए किया जा रहे कार्यों को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को ऐतिहासिक बनाते हुए छात्र-छात्राओं में भगवान श्री कृष्ण के भाव को जगाने के उद्देश्य से स्कूलों में भी भगवान जन्माष्टमी मनाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे आयोजनों से ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृत का प्रचार प्रसार हो रहा है डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा प्रेरणादायक कार्य किया जा रहा है। आज की लीला में प्रभु श्री राम जन्म से सीता स्वयंवर तक रामलीला का मंचन किया गया अंतर्राष्ट्रीय रामलीला की विशेषता यह रही की प्रतिभा और प्रौद्योगिकी के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुतियां देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। आज की लीला में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली बिहार महाराष्ट्र कई प्रति के श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *