M.SC कृषि मे प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 18 सितंबर को
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 18 सितंबर 2024 को कृषि संकाय परिसर में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक होगी।
ज्ञातव्य हो दिनांक 24 अगस्त 2024 को एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर काउंसिलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची और विस्तृत जानकारी अध्यक्ष प्रवेश समिति की ओर से ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। इस आशय की जानकारी जन संपर्क अधिकारी डॉ जय प्रकाश शुक्ल ने देते हुए बताया कि काउंसिलिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों को कृषि संकाय परिसर में 18 सितंबर को ही निर्धारित समय और अभिलेखों के साथ उपस्थित होना चाहिए।
एविएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 30 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होगें
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट व्यवसायिक पाठ्यक्रम के रूप में नव संचालित एविएशन एंड हॉस्पिटलटी, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, एविएशन मैनेजमेंट स्ट्रीम में बीबीए (आनर्स) और एविएशन साइंस, एरोनॉटिकल साइंस स्ट्रीम में बीएससी (आनर्स) पाठ्यक्रमों तथा केबिन क्रू ऑपरेशंस, एयर पोर्ट ग्राउंड ऑपरेशंस, ड्रोन ऑपरेशंस स्ट्रीम में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम पंजीकरण किए जायेंगे। इच्छुक आवेदकों को विस्तृत जानकारी के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखना चाहिए।
यूजी, पीजी डिग्री और डिप्लोमा स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 16 सितंबर तक होंगे
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा एविनेशन पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त संचालित अन्य यूजी, पीजी डिग्री और डिप्लोमा स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 16 सितंबर 2024 तक किए जायेगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश