सोमवती अमावस्या मेला की तैयारी देखने चित्रकूट पहुंचे कलेक्टर-एसप
1 min readचित्रकूट – कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल चित्रकूट पहुंचकर सोमवती अमावस्या मेले की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सोमवती अमावस्या मेले में अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओ की पंहुचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान चित्रकूट के घाटों, कामतानाथ मंदिर, परिक्रमा स्थल सहित विभिन्न प्रमुखों चौराहों, आवागमन के मार्गों और स्थानों का भ्रमण करते हुये अधिकारियों से मेले की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने साधू-संतों एवं स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध और व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित मेले की ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने चित्रकूट समग्र विकास योजना को लेकर विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश