May 23, 2025

Gaynik लैब की गिर गई फाल्स सीलिंग्स नहीं हो पाई गर्भवती महिलाओं की जांच

1 min read
Spread the love

सतना – कायाकल्प अभियान के तहत जिस दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग का असेसमेंट करके गए उसी रात गायनिक  लैब की फाल्स सीलिंग गिर गई l गनीमत रही कि यह फाल्स सीलिंग रात के सन्नाटे में गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था इस लैब में साइंस हाउस के तीन लैब टेक्नीशियन गर्भवती महिलाओं का ब्लड और यूरिन टेस्ट करते हैं फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिरने की वजह से लैब का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया और यहां बुधवार को जांच का काम बंद रहा
गायनिक ओपीडी से सटाकर लैब बनाने का मकसद यह रहा की गर्भवती महिलाओं को ब्लड और यूरिन टेस्ट के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा l
वही जानकारो ने  बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व इस लैब की बाजू वाली कमरे की फॉल सीलिंग भी गिर गई थी l सूत्रों की माने तो ये फाल्स सीलिंग डेढ़ साल पहले बनवाई गई थी इसी कमरे के ऊपर पानी की टंकी है जिसके ओवरफ्लो होने के बाद पानी फाल्स सीलिंग में  आता है यही वजह हैं की फ़ाल्स सीलिंग गिर गई ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *