Pulis कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है
1 min read
सतना – कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है!
सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या पुलिस को ऐसे कृत्य की छूट मिली है ?
इस घटना को लेकर कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया को सौंपी गई जांच l वहीं जीआरपी कटनी प्रभारी अरुणा बहाने को जबलपुर अटैच कर दिया गया , वायरल वीडियो अक्टूबर महीने का बताया जा रहा है अब जांच अधिकारी अपनी जांच में क्या लेकर आते हैं यह तो देखने की बात होगी ।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश