बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न।लूटी जा रही है बहन बेटियों की अस्मत।प्रधानमंत्री लें संज्ञान।
1 min read
चित्रकूट – भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अराजकता फैलाकर लोकतंत्र का चीर हरण कर सैनिक शासन स्थापित करने के बाद अल्प संख्यक हिंदुओं की नृशंस हत्याओं,हिंदू बहन बेटियों की अस्मत लूटने और हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर बांग्लादेश से हिंदुओं को भगाने की साजिश से आक्रोशित पद्म विभूषण जगद्गुरु श्री राम भद्राचार्य जी महाराज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।
चित्रकूट स्थित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री राम भद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि बीते दिवस बांग्लादेश में जो भी घटित हुआ,वो बहुत ही दुखद है।वहां लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बांग्लादेश में हिंदू अल्प संख्यक रुप में रह रहे हैं,वहां उनका उत्पीड़न हो रहा है,जो सबसे अधिक दुखद है।और जिस नृशंसता से हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है,वो किसी भी तरह से सहन नहीं किया जा सकता है। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं,बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है।बलात्कार किए जा रहे हैं।हिंदुओं को अनेक प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है,मंदिरों में आग लगाई जा रही है। मैं भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि सरकार बांग्लादेश में बसे हिंदुओं की चिंता करे।विशेषकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री बांग्लादेश के इस कुकृत्य पर हस्तक्षेप करें। बांग्लादेश वालों को नहीं भूलना चाहिए कि भारत की सहायता से ही बांग्लादेश बन पाया था।मैं समस्त हिन्दू समाज से आग्रह करना चाहता हूं कि निरर्थक आपसी मतभेद भुलाकर एक होते हुए हिंदुत्व का झंडा बुलंद किया जाए,और हिंदुओं के स्वाभिमान की रक्षा की जाए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश