Chitrakoot श्रावणी हरियाली अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की दिखा जनसैलाब
1 min read
चित्रकूट – श्रावणी हरियाली अमावस्या मेला पर्व पर चित्रकूट में उमड़ा तीर्थ यात्रियों का जनसैलाब। चित्रकूट में भगवान श्री कामद नाथ जी महाराज के दर्शन पूजन करने और कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा करने के लिए उमड़ा जनसैलाब।
बीते दिवस शनिवार से तीर्थ यात्रियों के चित्रकूट पहुंचने का शुरु हुआ क्रम।
लाखों की संख्या में चित्रकूट पहुंचे श्रृद्धालु भक्तों द्वारा पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करने के बाद बरसते पानी के बीच लगाई जा रही है पवित्र श्री कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा।
चित्रकूट यूपी और एमपी दोनो ही क्षेत्रों के चप्पे चप्पे पर तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात तो वहीं चित्रकूट के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लंबा जाम भी देखने को मिला।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश