May 20, 2025

Thana मझगवां पुलिस ने दुष्कर्म के अपचारी बालक को पकडा

1 min read
Spread the love

सतना – आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात विक्रमसिंह कुशवाह के निर्देशन एवं रोहित राठौर एसडीओंपी चित्रकूट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे व उनकी टीम के द्वारा दुष्कर्म के अभियुक्त को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।
दिनांक 18/06/2024 को मझगवां थाना क्षेत्र की फरियादिया (पीडिता) की मां ने थाना मे रिपोर्ट किया कि 17/06/2024 को उसकी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है, जो रिपोर्ट पर तत्काल धारा 363 ता0हि0 का अपराध पंजीबद्व कर अपहृता की पतासाजी की गई जो अपहृता दिनांक 31/07/2024 को दस्तयाब हुई जिसका महिला उपनिरीक्षक से बयान कराया गया जो पीडिता ने बतायी कि थाना पहाडी क्षेत्र का कमलेश (काल्पनिक नाम) ने मुझे बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के बाद मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया है, जो विधि संगत कार्यवाही करते हुए विधि विरूद्व बालक कमलेश (काल्पनिक नाम) क्षेत्र थाना पहाडी जिला चित्रकूट, उ0प्र0 को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से पकडा गया है। इस कार्य में निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे (थाना प्रभारी मझगवां), उनि के पी वर्मा, उनि नेहा ठाकुर, प्रआर. ब्रम्हदत्त शुक्ला , प्रदीप वर्मा, धीरेन्द्र शुक्ला, दयाराम बैगा, आरक्षक अनुज सिंह, दिनेश , आकाश , महिला आरक्षक वर्षा उईके व सरिता साकेत एवं साइबर सेल टीम की मुख्य भूमिका रही।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *