यूनेस्को जियोपार्क स्थापना कार्यशाला में शामिल होंगे मुख्यमंत्री।कार्यक्रम की तैयारियों हेतु कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक
1 min read
चित्रकूट – आगामी एक अगस्त को चित्रकूट स्थित आरोग्यधाम परिसर में यूनेस्को जियोपार्क स्थापना कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री के चित्रकूट आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा द्वारा मंगलवार 30 जुलाई को चित्रकूट पहुंचकर उद्यमिता विद्यापीठ स्थित लोहिया सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की गई।साथ ही कार्यक्रम की तैयारियों के दिशा निर्देश दिए गए।गौर तलब है कि सोसायटी ऑफ अर्थ साइंटिस्ट आई आई टी कानपुर,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार और दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा सामूहिक रूप से चित्रकूट में यूनेस्को जियोपार्क की स्थापना हेतु आगामी एक अगस्त को आरोग्यधाम परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।कार्यशाला में प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी,राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और दिलीप अहिरवार भी मौजूद रहेंगे।बैठक के बाद कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश