IPS अधिकारी अंकित मित्तल किए गए निलंबित
1 min read
चित्रकूट उप्र – कहते हैं की भगवान के घर देर है अंधेर नहीं भालचंद्र यादव के हत्यारे को मिली सजा अपने ही पत्नी के केश में एसपी अंकित मित्तल को सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि भालचंद्र यादव को एसटीएफ व जिला पुलिस से मुठभेड़ में 31 मार्च 2021 को मार गिराया था। भालचंद्र यादव की पत्नी ने इनकाउंटर को फर्जी बताकर चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चर्तुवेदी के साथ कोर्ट की शरण ली थी। तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल समेत एसटीएफ व जिला पुलिस के 14 नामजद व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित नौ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था ।
कांग्रेस पूर्व विधायक नीलांशु ने की परिवार की मदद
मध्यप्रदेश जिला सतना के चित्रकूट विधान सभा क्षेत्र से विधायक नीलांशु ने इस मामले में डकैत के परिवार की मदद की थी। जिस पर परिवार ने मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल, लखनऊ एसडीएफ के एसआई अमित कुमार तिवारी व संतोष कुमार सिंह, हेडकांस्टेबिल उमाशंकर, आरक्षी भूपेंद्र सिंह व शिवानंद शुक्ला, स्वाट टीम प्रभारी एसआई श्रवण कुमार व अनिल कुमार शाहू, हेड कांस्टेबिल रईस खान, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, राहुल यादव तत्यकालीन थाना प्रभारी।
भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश