July 11, 2025

Group yoga कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुआ विमर्श

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 21 जून को होने वाले चित्रकूट छेत्र के सामूहिक योग कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप देने और परिसर में चल रही तैयारी को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल में चित्रकूट के संत, महात्मा, महंत, आयोजक/सहभागी संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक पहुंचे। इस मौके पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल के स्वरूप और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने 12 संकुल और 100 योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिले उत्साह की जानकारी दी। डीआरआई की ओर से संयोजित योग प्रशिक्षण केंद्रों के संबंध में प्राचार्य मदन तिवारी ने संकुल और केंद्रवार 21 जून को योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने वाले करने वालों की संख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े लोगों अनेक लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोषी अखाड़ा के महंत राम जी दास ने अपने आशीर्वचन में योग के महत्व और मानव के सुखमय जीवन में योग की आवश्यकता को प्रतिपादित किया। इस मौके पर रामायणी कुटी के महंत राम ह्रदय दास, गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख डॉ राम नारायण त्रिपाठी, नगर पंचायत के सीएमओ, महंत जानकी महल, अधिकारी निर्मोही अखाड़ा, सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के योग शिक्षक डॉ तुषार कांत शास्त्री, वयोवृद्ध योगाचार्य सोनी सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *