Rajaula Bypass में 3 वर्षीय युवक को ट्रक ने कुचला, मौके में हुई मौत
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत रजौला बाईपास चिल्ला घाट के पास नदी से नहा कर आ रहे 3 वर्षीय बालक को तेज स्पीड से जा रहा ट्रक MP- 19 – ZC- 2900 में बालक फस गया और ट्रक ने उसको खींचते हुए एक किलोमीटर ले गया जब स्थानीय लोगों ने देखा तभी ब्रेक मारा जिससे बालक सड़क में ही गिर गया और ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला जिसमें सिब्बु उम्र 3 वर्ष पिता रामनरेश चतुर्वेदी निवासी भगनपुर चित्रकूट उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई ,सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जानकी कुंड मर्चुरी भेजा तो वहीं बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश