तीसरी बार बनी मोदी सरकार
1 min read
नई दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ले चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस बार देश में NDA की गठबंधन वाली सरकार बनी है, जिसमें बीजेपी और कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. आइए आपको बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किन-किन नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली।
तो वहीं पीएम के साथ इन मंत्रियों ने भी शपथ ली है
पीएम नरेंद्र मोदी- बीजेपी सांसद, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
राजनाथ सिंह- बीजेपी सांसद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अमित शाह- बीजेपी सांसद, गांधी नगर, गुजरात
नितिन गडकरी- बीजेपी सांसद, नागपुर, महाराष्ट्र
जेपी नड्डा- बीजेपी अध्यक्ष
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी सांसद, विदिशा, मध्यप्रदेश
निर्मला सीतारमण- (राज्यसभा)
डॉ. एस जयशंकर- (राज्यसभा)
मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी सांसद, करनाल सीट, हरियाणा
एच.डी. कुमारस्वामी- जेडीएस सांसद, मंड्या सीट, कर्नाटक
पीयूष गोयल- बीजेपी सांसद, नॉर्थ मुंबई सीट, महाराष्ट्र
धर्मेंद्र प्रधान- बीजेपी सांसद, संबलपुर सीट, ओडिशा
जीतनराम मांझी- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सांसद, गया सीट, बिहार
राजीव रंजन सिंह- जेडीयू सांसद, मुंगेर सीट, बिहार
सर्वानंद सोनोवाल- बीजेपी सांसद, डिब्रूगढ़, असम
डॉ. वीरेंद्र कुमार- बीजेपी सांसद, टीकमगढ़ सीट, मध्य प्रदेश
राममोहन नायडू- टीडीपी सांसद, श्रीकाकुलम सीट, आंध्रप्रदेश
प्रह्लाद जोशी- बीजेपी सांसद, धारवाड़ सीट, कर्नाटक
जुएल ओरांव- बीजेपी सांसद, सुंदरगढ़ सीट, ओडिशा
गिरिराज सिंह- बीजेपी सांसद, बेगूसराय सीट, बिहार
अश्विनी वैष्णव- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), ओडिशा
ज्योतिरादित्य सिंधिया- बीजेपी सांसद, गुना सीट, मध्य प्रदेश
भूपेन्द्र यादव- बीजेपी सांसद, अल्वर सीट, राजस्थान
गजेंद्र सिंह शेखावत- बीजेपी सांसद, जोधपुर सीट, राजस्थान
अन्नपूर्णा देवी- बीजपी सांसद, कोडरमा सीट, झारखंड
किरेन रिजिजू- बीजेपी सांसद, अरुणाचल वेस्ट सीट, अरुणाचल प्रदेश
हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), उत्तर प्रदेश
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश