September 27, 2024

सतना से बीजेपी के गणेश सिंह जीते

1 min read
Spread the love

सतना- सतना संसदीय सीट से बीजेपी के गणेश सिंह ने 193374 वोटों से जीत हासिल कर ली है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला था. उन्होंने कांग्रेस के 38 साल के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया है. गणेश सिंह को 301896 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 174931 वोट प्राप्त हुए. सतना लोक सभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. साल 1998से यहां लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. उससे पहले साल 1996 में बीएसपी के सुखलाल कुशवाहा ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अर्जुन सिंह और बीरेंद्र कुमार सकलेचा को हराया था।
इसके बाद ये सीट बीजेपी के खाते में चली गई. सतना लोकसभा क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्र में 1950 मतदान केंद्र थे. यहां मतदाताओं की संख्या 17 लाख 7 हजार 71 है. इनमें 8 लाख 91 हजार 307 पुरुष मतदाता, 8 लाख 12 हजार 187 महिला मतदाता हैं.

यहां थर्ड जेंडर के 6 वोटर हैं. जिले का जेंडर रेशियो 911.23 और ईपी रेशियो 64.15 है. जिले में पीडब्ल्यूडी वोटर की संख्या 20632 और सर्विस वोटर्स की संख्या 3571 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के यहां 9518 मतदाता हैं. सबसे अधिक 307 मतदान केंद्र और सर्वाधिक 2 लाख 66 हजार 497 मतदाता रामपुर बाघेलान क्षेत्र में हैं. सबसे कम 257 मतदान केंद्र और सबसे कम 2 लाख 20 हजार 42 मतदाता चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में हैं।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.