महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति का एक और नया खेल सामने आया
1 min read
चित्रकूट – आदिवासी मृतक छात्र मादेश जमरे मामले में आरोपी पूर्व डीन प्रो.डी.पी. राय को विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन पद से हटा दिया गया था और नए डीन के रूप में एस.पी.मिश्रा को कार्यभार सौंपा गया था किंतु छात्रों को शांत करने के लिए यह खेल गया था क्योंकि आज आरोपी प्रो.डी.पी.राय आज पुनः कृषि संकाय के डीन की कुर्सी में फिर कब्जा कर लिया और वर्तमान के डीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया । यहां तक कि मृतक छात्र के परिवार को अभी तक कोई वित्तीय सहायता नही दी गई साथ ही आरोपियों को विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा संरक्षण प्रदान कर रहा है। छात्रों पर फेल करने का दबाव बनाकर यह खेल खेला जा रहा है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश