मां मंदाकिनी गंगा आरती को नगर परिषद ने किया दर किनार, जिम्मेदार मौन
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के भरत घाट मध्य प्रदेश क्षेत्र में होने वाली मां मंदाकिनी गंगा आरती काफी लंबे समय से बंद है,आरती को लेकर नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में साधू संतो एवं समाज सेवियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी बुलाई गई थी लेकिन बैठक में भी कोई निर्णय नहीं निकल सका। जबकि मां मंदाकिनी गंगा आरती को लेकर पर्यटन मंत्री साथ ही अन्य कई मंत्री अपने भाषणों में गुणगान कर चुके है लेकिन कोई शासन से भी सहयोग नहीं मिल सका, देखा जाए तो अगर कोई VVIP चित्रकूट पहुंच जाए तो तत्काल प्रभाव से आरती की व्यवस्था करा दी जाएगी और वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी अब ऐसा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है कि नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा मां मंदाकिनी आरती को दर किनार कर दिया गया है अब इस पर मझगवां एसडीएम को संज्ञान लेना चाहिए।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश