Air India Express का संकट गहराया 25 कर्मचारी बर्खास्त, आज भी फ्लाइट्स रद्द
नई दिल्ली – एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं जिसके कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की 82 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। लगभग 300 सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने आखिरी वक्त पर बीमार होने की सूचना देने के बाद अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया है। एयर इंडिया की सैकड़ों फ्लाइट अचानक कैंसिल हो जाने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ान रद्द होने के मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है और इस मुद्दे का तुरंत समाधान करने को कहा है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश
