लूट की बड़ी वारदात, लूट के बाद लुटेरे फरार,खाली हाथ पुलिस
1 min read
चित्रकूट – बीती रात लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए।गौर तलब है कि जिला शिवपुरी निवासी लक्ष्मी नारायण सोनी जिला टीकमगढ़ निवासी अपने समधी जगदीश सोनी को साथ लेकर चित्रकूट स्थित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय आंख बनवाने आए थे।बीती रात्रि लगभग डेढ़ चित्रकूट पहुंचने के बाद उक्त लोगों के द्वारा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चित्रकूट जानकी कुण्ड स्थित रघुवीर मंदिर के सामने रोक दी गई।टीकमगढ़ निवासी जगदीश सोनी एक और व्यक्ति को साथ लेकर रुकने के लिए कमरा ढूढने चले गए।और कार में अपने समधी लक्ष्मी नारायण सोनी व उनके साथी को छोड़ गए।लक्ष्मी नारायण सोनी और जगदीश सोनी के कथनानुसार रात्रि लगभग डेढ़ बजे के आसपास दो लोग हाथों में कट्टा लेकर आए।और लक्ष्मी नारायण सोनी व उनके साथी के साथ मारपीट करते हुए गले से सोने की चैन,मोबाइल और रुपए आदि छीनते हुए स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गए।रुकने के लिए कमरा ढूढने गए जगदीश सोनी भी कुछ देर बाद घटना स्थल पर पहुंच गए।और अपने समधी के साथ घटना घटित होने की जानकारी के बाद सन्न रह गए।कुछ देर के बाद कुछ राहगीरों से थाना चित्रकूट की जानकारी लेकर थाने पहुंचे।और पुलिस को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी।पुलिस अभी मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश