Badshahpur ढाबा में चली गोली, ढाबा संचालक के भांजे की हुए मौत
1 min read
जौनपुर – थाना गौरा क्षेत्र के गौरा बादशाहपुर लकी ढाबा पर चार व्यक्ति सुबह लगभग 10:30 खाना खाने के लिए आए थे और शराब पीने की कोशिश कर रहे थे तभी ढाबा संचालक के भांजा शहजाद के द्वारा उनको मना करने पर उनसे झड़प हो गई फिर दबंगों ने लगभग रात्रि 12:00 बजे वापस आए और शहजाद पर फायरिंग की शहजाद उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की हमारे द्वारा पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई हैं दबंगों की छानबीन में लगी हुई है जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश