Riwa police ने सतना कि बुलेरो से ₹4,00,000 एवं स्विफ्ट कार से ₹1,21,000 रुपए किए गए जप्त
1 min read
रीवा – चोरहटा थाना अंतर्गत उमरी चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें वीरेंद्र द्विवेदी निवासी खुटहा बेला बुलेरों गाड़ी से रीवा की ओर ₹4,00,000 नगदी लेकर जमीन कि रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे, चेक पोस्ट में जांच करने पर उनके पास नगदी रकम को जप्त कर लिया गया है। साथ ही राकेश कुमार अग्रवाल निवासी जवाहर नगर सतना अपनी स्विफ्ट कार से 1 लाख 21 हजार रुपए लेकर यूनियन बैंक सिरमौर चौराहा रीवा कि ओर आ रहे थे। जिनके पास भी 50 हजार से ज्यादा नगदी होने पर जप्त कर निर्वाचन आयोग भेज दी गई है। पुलिस द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ी की जांच पड़ताल निरंतर की जा रही है, बिना जांच के किसी भी गाड़ी को जिले के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है।


भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश