March 12, 2025

Ajmer में बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं 2 ट्रेनें

1 min read
Spread the love

अजमेर – अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात दो ट्रेनें एक ट्रैक पर आ गई, जिससे इंजन समेत पैसेंजर ट्रेन के चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए और पटरियों को उखाड़ते हुए बेपटरी हो गए. हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और ट्रेन से उतरकर पैसेंजर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि हादसे में अभी किसी भी तरह के जान-माल के खतरे की खबर नहीं है. हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बेपटरी हुए कोच व इंजन को पटरी पर लाने का रेस्क्यू शुरू कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार हुई अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती पैसेंजर ट्रेन कल शाम करीब 5:00 बजे तय समय पर निकली थी. उन्होंने बताया कि ट्रेन का संचालन बिल्कुल सही चल रहा था, लेकिन देर रात 1:00 बजे मदार रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले कुछ दूरी पर दूसरी ट्रेन से ट्रैक चेंज करने के दौरान पैसेनजर ट्रेन साइड से टकरा गई. हालांकि अभी तक हादसे के दूसरे तकनीकी कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है हादसे की वजह से पटरियां अपनी जगह से डिस्प्लेस हो गई है।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *