भगवान मत्यगजेंद्र नाथ शिव की धूम धाम से निकली बारात
1 min read
चित्रकूट – महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान मत्यगजेंद्र नाथ सरकार की बारात बड़े धूम धाम से हाथी घोड़ों ढोल बाजे के साथ निकाली गई, बारात में मठ मंदिरों के निसान एवं साधू संत भी मौजूद रहे साथ ही भारी संख्या में गणमान्य लोग व महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग भारी संख्या सम्मलित हुए। बाबा की बारात में लोग जम कर नाचे थिरके और भक्तिमय से बरात का आंनद लिया।




राघवेंद्र सचान सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश