Prime Minister करेंगे वर्चुअली भूमि पूजन,मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट में रहेंगे मौजूद
1 min read
चित्रकूट – प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को भगवान श्री राम की तपोस्थली पवित्र नगरी के चित्रकूट धाम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 2 घंटे के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृत चित्रकूट धाम के विभिन्न प्रोजेक्ट के निर्माण एवं लोकार्पण व भूमि पूजन का प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे वर्चुअल भूमि पूजन में वर्चुअलिटी तौर पर जुड़ेंगे। उसके बाद विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भूमि पूजन करेंगे, साथ ही मंदाकिनी नदी में पूजन आरती करेंग। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सतना जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर चित्रकूट में तैयारियां शुरू कर दी गई है।साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आज किए गए है।मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करने चित्रकूट पहुंचे सतना जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा बताया गया कि चित्रकूट भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में स्वीकृत है। उसका जो पहला प्रोजेक्ट है,मंदाकिनी घाट का निर्माण,उन्नयन का है।इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे।साथ ही मुख्यमंत्री जी यहां चित्रकूट में मौजूद रहेंगे।इसके अलावा यहां पर पूजन,आरती का कार्यक्रम भी है।साथ ही लगभग सवा सौ करोड़ रुपए की अन्य योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के अन्य कई विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री मोहन यादव लगभग दो घंटे चित्रकूट में रहेंगे। इस दौरान वर्चुअली भूमि पूजन,लोकार्पण और पूजन अर्चन के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश