Vice Chancellor Prof. Bharat Mishra ने जगतगुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ सम्मान मिलने पर दी बधाई
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति पदम विभूषण जगतगुरु श्री राम भद्राचार्य जी महाराज से सौजन्य भेंट कर उन्हें ज्ञानपीठ सम्मान से विभूषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने उनके आवास आमोद वन स्थित कांच मंदिर में जाकर उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया और कहा कि संपूर्ण ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार आपको मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान से प्रफुल्लित है। जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य महाराज ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय का कुशल क्षेम भी जाना।इस अवसर पर कुलपति प्रो मिश्रा के साथ ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
