Paldev विद्यालय के सामने आपस में भिड़ी मोटर साइकिलें।चार घायल।दो गंभीर
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालदेव विद्यालय के सामने गुप्त गोदावरी मार्ग में आमने-सामने से दो मोटरसाइकिल एमपी 19 एमपी 7679 और एच आर 20 क्यू 8523 की आपस में भिड़त हो गई। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई है तो वहीं दो लोग को मामूली चोटे आई है जिनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु जानकी कुंड अस्पताल भेजा गया है।मौके पर डायल 100 पहुंची।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश