knife fight में सगे भाईयो समेत चार घायल दो लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
1 min read
सतना – सिविल लाइन थाना अंतर्गत बगहा मेँ शादी समारोह के दौरान दर्जन भर लोगों ने तीन युवक को चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाl जानकारी के मुताबिक घायल अजय सोनी और अनिल सोनी अपने और रिस्तेदारो के साथ रीवा से सतना शादी समारोह मेँ शामिल होने आये थे वही जीजीजा अमित सोनी और चाचा महेश सोनी का किसी बात पर विवाद हो गया, जिसमे जीजीजा के चचेरे भाई ने कुछ लड़को कों फोन कर के बुलवा लिया और मारपीट कर दी l जिसमे अनिल सोनी और अजय सोनी कों गंभीर चोटे आई जिन्हे सतना जिला अस्पताल मेँ भर्ती कराया गया l वही हमला करने वालो मेँ से दो की पहचान अखिल सोनी निवासी शहडोल और अंकित सोनी निवासी डालीबाबा सतना के रूप मेँ की गई है l वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही कर रही है ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश