Lekhpal को घूस लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा
1 min read
जौनपुर – जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के रसूलहा सर्किल के लेखपाल को एंटी करेप्शन टीम वाराणसी ने घूस लेते हुऐ गिरफ्तार किया है। टीम ने घूसखोर लेखपाल को शंकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से शनिवार शाम पकड कर थाने ले जाकर टीम आवश्यक कार्रवाही कर रही है।
हालांकि बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को समाधान दिवस पर पहुंची थी और रसूलहा सर्किल के लेखपाल स्वदेश पाण्डेय को गिरफ्तार करने के फिराक में पड़ी हुई थी। शाम करीब 4:00 बजे लेखपाल अपने एक साथी लेखपाल के साथ एक सुनसान जगह पर काश्तकार को ले जाकर काश्तकार से घूस ले रहा था।
अमरजीत सीटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश