Job का झांसा देकर महिलाओं से पैसे ठगे और हुआ फरार
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 07 नयागांव चित्रकूट से नौकरी के नाम पर महिलाओं से पैसे ठग कर हुआ फरार जानकारी के मुताबिक शिव कुमार प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति निवासी ग्राम सराई कोठार पंचायत सराई कला जनपद पंचायत गंगेवा जिला रीवा का व्यक्ति हर अमावस्या में चित्रकूट आता था और अपने आप को सीवर लाइन में चल रहे कार्य का इंजीनियर बताता रहा साथ ही जाति बिरादर का होना बताकर राम औतार पिता तुलवा प्रजापति व राम नाथ प्रजापति पिता बच्चा प्रजापति वार्ड क्रमांक 7 नयागांव चित्रकूट के घर पर कमरा लेकर रहने लगा उसके बाद उसने घर में रहने वाले सभी लोगों से अच्छा व्यवहार मेल जोल भी बना लिया और एक दिन नौकरी का झांसा देकर राम औतार व रामनाथ की महिलाओं से डेढ़ -डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गया कई दिन बीत जाने के बाद उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो बंद बता बताया गया फिर पीड़ितों ने उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से उसके घर पहुंच गए तब पता चला कि उसका बड़ा भाई मास्टर है पीड़ित के द्वारा उनके परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली गई तो पता चला उसका यही काम है, इस पूरी घटना की जानकारी दोनों पीड़ितों के द्वारा चित्रकूट थाना में दी गई है। अब देखना यह है कि सभी साक्ष्य होते हुए पुलिस प्रशासन की आगे की कार्यवाही क्या होगी ?


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश